पालिका का मामला: लाखों के डिवाइडर बने कचरा पात्र

कापरेन। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में आवागमन को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शहर की मुख्य सड़क पर मेगा हाइवे लाखेरी बायपास तिराहे से शिव नगर हायर सैकंडरी स्कूल तक और कोटा रोड बायपास तिराहे से वेरा हाउस तक सड़क के बीच बने डिवाइडर के बीच में पौधरोपण के लिए छोड़ी गई जगह में पालिका प्रशासन पौधे लगाना ही भूलने के कारण डिवाइडर अब कचरा पात्र बने हुए हैं। जिसके कारण आवागमन के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  भाजपा नेता ललित मीणा, पूर्व पार्षद गोपाल पांचाल ने बताया कि पालिका प्रशासन से डिवाइडर में डाले जा रहे कचरे पर पाबंदी लगाने और पौधरोपण करवाने की मांग की है, जिससे आमजन को दुर्गंध से निजात मिले और शहर का सौन्दर्यकरण भी बढ़े।

पौधे लगते तो निखरता सौंदर्य
शहरवासियों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा बढ़ते आवागमन और दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर की मुख्य सड़क की सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई। वहीं सड़क के बीच डिवाइडर बना दिए जाने से आवागमन सुगम हो गया। सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए डिवाइडर बनने के दौरान बीच में पौधरोपण के लिए जगह छोड़ी गई थी। इनमें रंग बिरंगे फूलदार पौधे लगाएं जाने पर शहर की सुंदरता निखर जाती, लेकिन सौंदर्य बढ़ने की जगह अब गंदगी पनप रही है।

कई डिवाइडर क्षतिग्रस्त
पालिका प्रशासन द्वारा सड़क के बीच बनाए गए डिवाइडर आवागमन के साथ शहर ही सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनवाए गए थे,लेकिन डेढ़ साल बाद भी इनमें पौधे नहीं लगाए है। वहीं कार्य पूरा होने से पहले ही डिवाइडर कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

डिवाइडर में डाल रहे कचरा
स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर स्थित मकानों, दुकानों से रोजाना कचरा इकट्ठा कर डिवाइडर में डाल रहे हैं। यहां तक कि पालिका के सफाई कर्मचारी भी डिवाइडर में कचरा डाल रहे हैं। कचरे से भरने के बाद लोग इस कचरे में आग लगा देते हैं, जिससे खतनाक धुंआ उठने से कई प्रकार की बीमारी होने का डर रहता है, साथ ही वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्गा लाल मीणा ने बताया कि सड़क किनारे के दुकानदार दुकान की सफाई के बाद कचरा डिवाइडर के बीच खाली पड़ी जगह में भर देते हैं।

इधर शिव नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन 8 दिन का दिया अल्टीमेटम
कस्बे के शिवनगर में डिवाडर कचरा पात्र बन गए हैं। इनसे उठती बदबू से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को शिवनगर वासियों ने पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें डीवाडर से कचरा हटवाकर इसमें मिट्टी भरवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि एक साल पहले पालिका प्रशासन ने सीनियर सैकेंडरी स्कूल से बाईपास तक सड़क के बीचोंबीच डिवाडर बनवाए थे। योजना थी कि इनमें मिट्टी भरकर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी मिट्टी नहीं भरी गई। स्थानीय लोगों ने इनमें कचरा डालना शुरू कर दिया। अब ये डिवाडर कचरा पात्र बन चुके हैं। पालिका के सफाईकर्मी नियमित सफाई नहीं करते। इससे डिवाडर में गंदगी जमा हो गई है। कचरे के सड़ने से दिनभर बदबू आती है। सड़क किनारे रहने वाले और सुबह-शाम टहलने वाले लोग परेशान हैं। कई बार लोग कचरे में आग लगा देते हैं। इससे निकलने वाला धुआं सांस लेने में दिक्कत पैदा करता है। मवेशी दिनभर डिवाडर में पड़ा पॉलीथिन खा जाते हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। पूर्व पार्षद गोपाल पांचाल, गिरिराज पांचाल, ललित मीना, लखन पांचाल, भवानी शंकर पांचाल और रामराज गुर्जर ने बताया कि डिवाडर कई जगह से टूट चुके हैं। अगर निर्माण के समय ही इनमें मिट्टी भर दी जाती तो आज हजारों पेड़-पौधे की हरीयाली से जगमग होने यह मार्ग सुंदर दिखता। लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन में डिवाडर से कचरा हटाकर मिट्टी नहीं भरी गई तो पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेंदारी प्रशासन की होगी।

इनका कहना है 
हफ्ते भर में डिवाइडरों कि सफाई करवाकर मिट्टी भरवा दी जाएगी, उसके बाद फूलदार पौधे लगवाएंगे। 
– रवि दाधिच ई.ओ. नगरपालिका, कापरेन

By admin