पेपर हुआ वॉयरल: दसवीं की सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द 

चूरू। समान परीक्षा योजना के तहत जिले में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी है। सामाजिक विज्ञान का पेपर सोमवार को होना था। इसके अलावा संस्कृत की परीक्षा 20 दिसम्बर को होनी थी, मगर रविवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसको लेकर सोमवार को परीक्षा से पहले जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वायरल पेपर का असली पेपर से मिलान किया तब दोनों पेपर हुबहू मिले। इसके चलते सामाजिक विज्ञान व संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार खान ने बताया कि सोमवार को 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होनी थी, मगर इससे पहले पेपर का मिलान किया गया तो वायरल पेपर व परीक्षा पेपर एक जैसे मिले। उन्होंने बताया कि जिला समान परीक्षा योजना समिति की बैठक होगी, जिसमें नयी तिथि की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए बीकानेर से दो अधिकारियों की टीम आई हुई है। 

एक्शन में सरकार : प्रधानाचार्य पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
जयपुर। चूरू में 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर वायरल होने का माला दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है तो माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने आदेश जारी करके प्रधनाचार्य निर्मला गहलोत को निलंबित कर दिया है। निर्मला गहलोत राजकीय सेठ एलएन बागला बाउमावि चूरू के पद पर संयोजक और प्रधानाचार्य है। परीक्षा से पहले सामाजिक विज्ञान और संस्कृत का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सरकार एक्शन में आई और विभाग ने इस संबंध में जानकारी मांगी तो माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के मुख्यालय निदेशक ने आदेश जारी कर पेपर से जुड़े संयोजक व प्रधानाचार्य गहलोत को निलंबित कर दिया। विभाग के निदेशक के अनुसार निलंबन काल में निर्मला गहलोत का मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में रहेगा और इन्हें निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।

डीईओ ने यह किया 
सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने आगामी आदेश तक सामाजिक विज्ञान और संस्कृत के दोनों पेपर स्थगित किए थे, क्योंकि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का पेपर व्हाट्सअप पर वायरल हो रहा था। द्वितीय पारी में सामाजिक विज्ञान और 20 दिसंबर को तृतीय भाषा संस्कृत का पेपर होना था।

By admin

Leave a Reply