श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड में रहकर UPSC और PCS की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र युवाओं को परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग दे रहा है. कोचिंग के साथ युवाओं को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. देशभर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. आवेदन के लिए सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं. आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि केंद्र में सिविल सर्विसेज एस्पिरेंट्स 100 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी और पीसीएस की मुफ्त कोचिंग के लिए एससी और ओबीसी के छात्र आवेदन कर सकते हैं. जो युवा प्रवेश परीक्षा पास करेंगे, उसके बाद उनको मेरिट का आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. फ्री कोचिंग के साथ ही छात्रों को प्रतिमाह 4000 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जिससे छात्र पढ़ाई के साथ यहां रहकर अपना खर्च भी चला सकते हैं. वहीं छात्रों के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.
ऐसे करें आवेदन
प्रोफेसर एमएम सेमवाल ने आगे कहा कि अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं. पिछले कुछ वर्षों में यहां से छात्र यूपीएससी और स्टेट पीसीएस के लिए चयनित हुए हैं. छात्र https://hnbgucuet.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में दो सेंटर बनाए गए हैं. एक रुड़की में और दूसरा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के चौरास परिसर में. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. बाकी की डिटेल ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं या फिर कैंपस कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 18:03 IST