कोचिंग सेंटर ने गाइडलाइन तोड़ी तो होगी कार्रवाई, हर बात वैबसाइट पर करनी पड़ेगी सार्वजनिक

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन का दौर चल रहा है तो स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। वहीं कॉलेजों में एडमिशन का प्रोसेस का दौर चल रहा है। इस दौरान एमबीए और एमसीए कॉलेजों में अब दाखिले की कवायद शुरू होगी। यह प्रक्रिया राजस्थान मैनेजमेंट एडमिशन प्रोसेस के अनुसार पूरी की जाएगी। इस दौरान सामान्य वर्ग के छात्रों को 50 फीसदी नंबर से यूजी पास करना जरूरी होगा। यह प्रक्रिया 9 से शुरू  होगी और 24 तक फीस जमा होगी। राजस्थान और इसके बाहर के कैंडिडेट्स के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस आरएमएपी और आरएमसीएएपी के जरिए शुरू होंगे। 

यह होगी होगी फीस की प्रक्रिया 
प्रदेश के कॉलेज में एमबीए की फाइनेन्स, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, उद्यमिता और डेटा साइन्स सहित अन्य ब्रांचेज हैं। इन सभी ब्रांचेज में 30 से लेकर 60 तक सीटें निर्धारित हैं। एमसीए में कुल 60 सीटें हैं, जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है। एमबीए या एमबीए की वेबसाइट पर ओटीपी पर आधारित रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 1770 रुपए जमा करवा कर आवेदन करना होगा। दोनों ही कोर्सेज में फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 24 है और एप्लिकेशन फॉर्म में कॉलेज की चॉइस भरने और लॉक करने की लास्ट डेट 4 है। इस दौरान स्टूडेन्ट्स को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट स्किल और नई टेक्निक पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। 

यह होंगे पात्रता के मानदंड
एमबीए में एडमिशन के लिए राजस्थान मैनेजमेन्ट एडमिशन प्रोसेस के अनुसार जनरल कैटेगरी में मिनिमम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट कैंडिडेट एप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी वाले स्टूडेन्ट्स के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है। एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए कैट, जेट, मेट, सीमेट, जीमेट और एटीएमए एग्जाम पास किए कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी। वहीं एमसीए में एडमिशन के लिए राजस्थान एमसीए एडमिशन प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा और उसके मुताबिक जनरल कैटेगरी में मिनिमम 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में 45 प्रतिशत अंकों के साथ बीसीए, कम्प्यूटर साइन्स, आईटी में बीएससी या बीटेक पास आउट कैंडिडेट प्रवेश के पात्र होंगे। इसके अलावा ऐसे स्टूडेन्ट्स जिनके पास 10+2 या ग्रेजुएट लेवल पर मैथ्स एक सब्जेक्ट के तौर पर रहा हो, वे भी एमसीए में एडमिशन के लिए आवेदन के पात्र माने जाएंगे।

 

By admin