पुलकित शुक्ला. हरिद्वार. हरिद्वार जीआरपी की टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थी. चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म पर तीन लड़कियां लावारिस हालात में घूमते हुए मिलीं. पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों लड़कियां दिल्ली के थाना-सागरपुर इलाके की हैं. घर से बिना बताए निकली हैं. यह भी पता चला कि थाना सागरपुर दिल्ली में गुमशुदगी का केस दर्ज है. रेलवे एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि तीनों लड़कियों को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है.
तीनों लड़कियां माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से भागी थीं. चिंतित परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीएसपी रोहित मीना ने बताया कि तीनों लड़कियों के लापता होने की सूचना सागर्पुर थाने को मिली थी. तीनों बच्चियों में एक 11, दूसरी 12 और तीसरी 13 साल की है. प्राइवेट स्कूल में कक्षा 5वीं, 6वीं और 7वीं की छात्राएं हैं. तीनों स्कूल से घर नहीं लौटी थीं. जब घर नहीं पहुंची तो उनके लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
‘IPS अधिकारी हूं…’ वर्दी में बाइक से जा रहा था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता
दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिससे पता चला कि तीनों लड़कियां सागरपुर से पहले हौजखास, फिर निजामुद्दीन इलाके में पहुंची थीं. इसके बाद हरिद्वार पहुंच गई. सोमवार को तीनों को हरिद्वार से रिकवर किया गया.
बॉर्डर पर घूम रही थी विदेशी महिला, कमर पर अटक गई लेडी कांस्टेबल की नजर, तलाशी लेते ही मची खलबली
कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. चार नाबालिग लड़कियां एक साथ गायब हुई और वृंदावन पहुंच गई थीं. चारों ने वृंदावन से घर लौटने से इनकार कर दिया था. बाद में पुलिस समझा-बुझाकर सभी को घर ले आई थी.
Tags: Haridwar news, Indian Railways, Shocking news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 17:16 IST