नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में मल्लीताल में डीएसए मैदान है. इस मैदान में इन दिनों ‘एचएन पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल’ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट को एक चीज बेहद खास बनाती है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच 15 अगस्त 1947 को खेला गया था. तबसे लेकर अब तक ये टूर्नामेंट लगातार नैनीताल में आयोजित होता आ रहा है.
1947 में 6 टीमों ने किया था प्रतिभाग
वहीं, टूर्नामेंट की एक खास बात ये भी है कि इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की लंबाई 4 फुट 9 इंच से कम होनी चाहिए. टूर्नामेंट को आयोजित कराने वाली संस्था सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के पूर्व महासचिव कैप्टन एलएम साह ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1947 से की गई थी. जहां पहली बार इसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें पहला मुकाबला सीआरसीटी हाई स्कूल और गवर्नमेंट हाई स्कूल (जीआईसी) के मध्य खेला गया था. जिसमें गवर्नमेंट हाईस्कूल ने जीत दर्ज की थी.
बच्चों की उम्र 14 साल से अधिक न हो
कैप्टन शाह ने बताया कि शुरुआती दौर में इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग के लिए मानक बच्चे का कक्षा 8वीं तक और उम्र 14 से कम रखी गई थी, लेकिन बाद में इस टूर्नामेंट के मानक में खिलाड़ी की लंबाई को भी अनिवार्य रूप से शामिल कर दिया गया था. जिसके बाद इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग के लिए खिलाड़ी की लंबाई 4 फीट 9 इंच होना अनिवार्य था. उन्होंने बताया की उस दौर में नगर के सीआरएसटी, जीआईसी, जूनियर हाईस्कूल, प्राइमरी स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते थे.
सेंट जोसेफ स्कूल भी हुआ शामिल
साल 1952 में इस टूर्नामेंट में नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज ने प्रतिभाग किया और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की. जिसके बाद 90 के दशक में शेरवुड कॉलेज भी इस टूर्नामेंट में कूद गया. जिसके बाद शेरवुड और सेंट जोसेफ कॉलेज की टीमें हर साल फाइनल मुकाबला खेलने लगी और कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा.
देश में नहीं है ऐसा नियम
सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह बिष्ट ने बताया की उनके एसोसिएशन के सीनियर लोगों द्वारा ही बच्चों की लबाई, कक्षा और उम्र को लेकर नियम बनाए गए थे. वर्तमान में टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले बच्चे की उम्र 1 अगस्त तक 14 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही कक्षा 8 तक के विद्यार्थी इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं.
खिलाड़ियों की लंबाई है निर्धारित
इसके साथ ही उनकी लंबाई 4 फीट 9 इंच से कम ज्यादा न हों. मनोज ने बताया की इस तरह लंबाई नापने का नियम बेहद खास है जो सिर्फ नैनीताल के इस मैच में ही लागू होता है. इसके अलावा पूरे देश में इस तरह की प्रतियोगिता नहीं होती. उन्होंने आगे बताया कि इस साल नगर के कुल 14 स्कूलों की 15 टीम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहीं हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 15 अगस्त के दिन खेला जाएगा.
Tags: Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 14:35 IST