बच्चों को कैलीग्राफी आर्ट से दिया स्वच्छता का संदेश

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैकिंग प्राप्त करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसके तहत स्कूली बच्चों को कैलीग्राफी आर्ट से स्वच्छता को संदेश दिया गया। निगम हेरिटेज के जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के तहत आमेर रोड स्थित आत्रेय स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में निगम हेरिटेज की ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी ने छात्र छात्राओं को केलीग्राफी के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया। 

गौरी ने छात्र छात्राओं को तूलिका के माध्यम से केलीग्राफी का प्रशिक्षण दिया और स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखवाए। बच्चों को घर में गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग को विधि भी सिखाई। स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने घर और आसपास में गंदगी नहीं फैलाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक कृष्णा आत्रेय ने भी सभी स्कूली छात्र छात्राओं को पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया।

By admin