अल्मोड़ा: मौसम में लगातार बदलाव होने के साथ ही सेहत में गिरावट देखने के लिए मिल रही है. किसी को खांसी हो रही है, तो किसी को जुकाम. अल्मोड़ा में भी इन दिनों बच्चे वायरल इंफेक्शन की चपेट में आते हुए नजर आ रहे हैं. अल्मोड़ा का मौसम कभी तेज धूप तो कभी बारिश होने से लगातार बदल रहा है. इसी वजह से विभिन्न तरीके की मौसमी बीमारियां भी बढ़ते हुई नजर आ रही हैं.
अल्मोड़ा में खूब बीमार हो रहे हैं बच्चें
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में छोटे बच्चों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. छोटी-छोटी उम्र के बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के बच्चे अस्पताल में उपचार करने के लिए आ रहे हैं. जिला अस्पताल में ओपीडी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अस्पताल में बुखार, सर्दी जुकाम, उल्टी, दस्त, मम्प्स और चिकन पॉक्स के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. सोमवार के दिन जिला अस्पताल अल्मोड़ा में 800 से पार ओपीडी हुई, तो वही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पंत ने बताया कि वह भी अपनी ओपीडी में 100 से अधिक मरीजों को देख रहे हैं.
मौसम बदलने पर क्यों होती है तबीयत खराब?
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष पंत ने बताया कि मौसम में बदलाव होने की वायरल संक्रमण के केस वर्तमान में काफी बढ़ चुके हैं. 3 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे जिला अस्पताल में आ रहे हैं, जिनमें संक्रमण का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इस मौसम में लगातार मम्प्स और चिकन पॉक्स के मरीज सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं. इसके अलावा बुखार, जुकाम, उल्टी दस्त से बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. यह वायरल इंफेक्शन एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैल जाता है, जो ड्रॉपलेट की वजह से फैलते हैं.
वायरल इंफेक्शन होने पर बच्चों की कैसे देखभाल करें?
जिन बच्चों को वायरल इंफेक्शन है, उन्हें इधर-उधर नहीं भेजना चाहिए. यदि उन्हें इस तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं, तो उन्हें स्कूल भी नहीं भेजना चाहिए. ताकि अन्य बच्चे इस संक्रमण से बच सकें. यदि बच्चे की अच्छी इम्यूनिटी है, तो वह इस संक्रमण से बच सकता है. इसके अलावा बच्चों के खानपान पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. वायरल संक्रमण बच्चों में देखने को मिलता है. यदि आप डॉक्टर की सलाह से उपचार करते हैं, तो बच्चों में जल्दी रिकवरी भी देखने को मिलती है.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:54 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.