Monkey Working Viral Video: हमें बचपन से स्कूल में पढ़ाया गया है कि इंसान की उत्पत्ति एक आदिमानव से हुई है और यह आदिमानव कोई और नहीं बल्कि बंदर थे. बंदर प्रजाति इंसान के सबसे नजदीक मानी जाती है.अब बंदर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद नाकाम और कामचोर इंसान को भी शर्म आ जाए. यह बंदर बड़े का काम है और जिन कामों पर घर में मिनट-मिनट में कलेश हो जाता है, उन कामों को यह चुटकियों में कर देता है. दरअसल, आपके और हमारे लिए यह एक बंदर हो सकता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली की इस फैमिली के लिए यह बंदर नहीं बल्कि उनका फैमिली मेंबर है.
बड़े काम का बंदर (Monkey Working Video)
दरअसल, यह बंदर यूपी के रायबरेली की फैमिली के साथ रहता है और इस फैमिली की एक महिला रानी ने बताया है कि यह बंदर कोई पालतू बंदर नहीं है, बल्कि उनके घर का बाकियों की तरह फैमिली मेंबर है. यह खाना भी बनाता है, साफ-सफाई भी करता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक महिला (रानी) रोटियां सेक रही हैं और बंदर इन रोटियों को बेल-बेलकर दे रहा है. इसके बाद यह काम का बंदर बर्तन धोता है और फिर सिल-बट्टे पर चटनी पीसता है. इसके बाद घर में आने वाले मेंबर के लिए दरवाजा भी खोलता है और इसका अपना पर्सनल रूम भी है, जिसमें वह मोबाइल देखकर सोता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
देखें Video:
Not just any monkey, this one’s Rani!
In Raebareli, UP, Rani the monkey isn’t just a pet; she’s a family member at Vishwanath’s. She cooks, cleans, and even dines with them. Now that’s one talented primate! #MonkeyBusiness #RaniTheMonkey #ViralSensation pic.twitter.com/WMzgvQ3Th5
— keshaboina sridhar (@keshaboinasri) January 1, 2025
बंदर का काम देख चौंके लोग (Monkey Viral Video)
अब इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, सबसे पहले उसका दिल खुश हो रहा है. कई लोग इस बात पर भी हैरान है कि बंदर कैसे सिल-बट्टे पर चटनी पीस रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर अपने शॉकिंग रिएक्शन भी दिये हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, ‘आज के टाइम में लोगों को काम करने में दिक्कत होती है और देखो कैसे यह बंदर मिनटों में घर के काम निपटा रहा है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘आने वाले समय में बंदर सारा काम सीखकर धरती पर इंसानों की जगह ले लेंगे. तीसरा यूजर लिखता है, ‘किसी नौकरानी से अच्छा है कि एक काम का बंदर पाल लेते हैं’. वहीं, इस यूजर के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वो जानवर है और उसके साथ ऐसे सलूक मत करो’. इस वीडियो पर अब लोगों के ऐसे ही मिक्स कमेंट्स आ रहे हैं.