बागेश्वर. उत्तराखंड सरकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है. ठीक इसी प्रकार उद्यमिता विकास मंत्रालय के तहत संचालित राजकीय ग्रामीण पॉलिटेक्निक केंद्र अल्मोड़ा की ओर से बागेश्वर की 30 महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है. सिलाई ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ट्रेनिंग कोर्स एक जनवरी 2025 से शुरू होगा. 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. महिलाओं को तीन महीने तक सिलाई ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के लिए सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर प्रेमा परिहार ने लोकल 18 को बताया कि सिलाई ट्रेनिंग के लिए इच्छुक महिलाएं 31 दिसंबर तक कत्यूर बाजार में उनके ब्यूटी पार्लर में आकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकती हैं या फिर सीधे उनसे संपर्क कर आवेदन कर सकती हैं. ट्रेनिंग फार्म में आपको स्वयं से जुड़ी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा आधार कार्ड और फोन नंबर देना होगा. ट्रेनिंग में महिलाओं को कपड़े का चुनाव, कटाई, सिलाई के बारे में बताया जाएगा. महिलाओं को पेटीकोट, ब्लाउज, सूट, साड़ी में फॉल लगाना, कपड़ों की कटिंग करना और सिलना सिखाया जाएगा. ट्रेनिंग कोर्स तीन महीने का है और हर दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यह चलेगा. दो घंटे की क्लास दी जाएगी, जिसमें सिलाई की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों कराए जाएंगे.
ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी. 1 जनवरी को रजिस्ट्रेशन होगा. उसके बाद 2 जनवरी से कोर्स शुरू होगा. कोर्स पूरा होने के बाद ट्रेनी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सिलाई कोर्स में महिलाओं को बेसिक सिलाई से लेकर एडवांस सिलाई के गुर सिखाए जाएंगे. सिलाई ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मिलने के बाद महिलाएं स्वयं का बुटीक, दुकान आदि खोल सकती हैं या फिर मास्टर ट्रेनर के रूप में भी काम कर सकती हैं. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं सरकार की ओर से होने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग कर नौकरी पा सकती हैं. इस निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आप इस मोबाइल नंबर 8445365955 पर संपर्क कर आवेदन कर सकती हैं. सिलाई ट्रेनिंग तहसील रोड हिमालय सेंट्रल स्कूल के पास स्थित सेंटर में दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:43 IST