बारां शहर में स्कूल, अस्पताल सहित 20 संस्थानों को सीज नोटिस जारी किए

बारां। बारां शहर में संचालित कई आवासीय और वाणिज्यिक संस्थानों ने अग्निशमन सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए उपाय नहीं कर रखे है। ऐसे में नगर परिषद ने 20 स्कूल, होटल, अस्पताल,रिसोर्ट, मैरिज गार्डन को नोटिस जारी किया है। इन स्थानों में नियमानुसार फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर एनओसी नहीं ले रखी है। नोटिस की तीन दिन में पालना नहीं करने पर इन संस्थानों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद बारां के आयुक्त सौरभ जिन्दल ने बताया कि बारां शहर में संचालित सेन्ट्रल ऐकेडमी, आशीर्वाद मैरिज गार्डन, जानकी फोर्ट मैरिज गार्डन, आरके गार्डन, जोनल हॉस्पिटल, बरदानिया हॉस्पिटल, नटराज गार्डन, कलश वाटिका मैरिज हॉल, अंजुमन इस्लामिया मैरिज हॉल, अंकुर बाल विद्या निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल, सौरभ सीनियर सैकंडरी स्कूल, औसम स्कूल, मां पदमावती मैरिज हॉल, गोयल हॉस्पिटल,  प्रीत गार्डन, ओझा मेटल, उर्वशी हॉटल, मां शारदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल को सीज नोटिस दिए गए है। अग्निशमन केन्द्र प्रभारी अधिकारी उवेश शेख ने बताया कि इन आवासीय व व्यावसायिक संस्थानों के भवन में नियमानुसार फायर फाईटिंग सिस्टम और फायर एनओसी नहीं लेने पर सीज नोटिस जारी किए गए है। नोटिस की 3 दिवस पालना में नहीं करने पर बाद मियाद गुजरने के इन संस्थानों के भवन के उपयोग पर सीज की कार्यवाही की जाएगी । 

सीज कार्रवाई के लिए टीम का किया गठन
सीज कार्रवाई  प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता भुवनेश मीणा, सप्रभारी सहायक अभियंता  राजेन्द्र दाधीच, वरिष्ठ प्रारूपकार सुरेश कुमार चौधरी, अग्निशमन केन्द्र प्रभारी उवेश शेख, फायरमैन दिनेश पोटर, महेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र नामा, नौशीन आरा, प्रभा शर्मा आदि नगर परिषद बारां के अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त कर टीम का गठन किया गया है।

By admin