बीजेपी के पूर्व MLA अनिल झा हुए आप में शामिल, बोले- केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों के लिए कई काम किए

केजरीवाल की मौजूदगी में अनिल झा ने थामा आप का दामन

बीजेपी के पूर्व MLA अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अनिल झा के आप में शामिल होने पर केजरीवाल ने कहा कि मैं उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं. इनके आने से मैं समझता हूं कि पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी. आप का दामन थामने पर अनिल झा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है और मैं अरविंद केजरीवाल को नमन करता हूं. पूर्वांचल के लोगों के लिए, पिछड़े और दलितों के लिए उन्होंने दिल्ली में जो सामाजिक न्याय का ताना-बाना बुना, उसके लिए मैं उन्हें हाथ जोड़कर नमन करता हूं.

अनिल झा के पार्टी में शामिल होने पर क्या बोले केजरीवाल

बीजेपी के पूर्व एमएलए के आप में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पूर्वांचल का जिक्र करें तो उनमें जो सबसे बड़े नेता हैं, अनिल झा उनमें से एक है. उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बहुत काम किया. चाहे वो सत्ता रहे या नहीं. यूपी और बिहार में जब हमारे भाइयों बहनों को अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता, तब वो दिल्ली आते हैं. लेकिन वो गरीबी की वजह से मौजूदा कॉलोनियों में घर नहीं ले पाते. डीडीए गरीबों के लिए घर बनाने में फेल हो गया. इसी वजह से दिल्ली में ढेरों कच्ची कॉलोनियां बस गई. इन कॉलोनियों में पूर्वांचल के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं, जिनमें  हमारी सरकार से पहले हालात बहुत खराब थे.

दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में किया विकास

दिल्ली में ढेरों कच्ची कलोनियां हैं, जहां पूर्वांचल समाज के लोग भी रहते हैं. दिल्ली की इन्हीं कच्ची कलोनियों में पानी की निकासी नहीं, पीने का पानी नहीं, कोई अस्पताल नहीं, कोई स्कूल नहीं कोई विकास नहीं था. केजरीवाल ने कहा कि जब मैं सीएम बना तो अफसरों ने मीटिंग में कहां कि यहां विकास हो नहीं सकता. उन सारी अड़चनों को दूर करके पहली बार 2015 में विकास करना शुरू किया. हमने सड़के, लाइट्स, मोहल्ला क्लीनिक ,सीवर, पानी की पाइप लाइन शुरू की. लगभग 1650 कॉलोनियों में पीने का पानी पहुंचाया. सब जगह कच्ची कलोनियों में सड़कें बनाई है. 



By