बीसलपुर बांध पानी की आवक से गुलजार, सोनार किले की दीवार गिर गई

जयपुर। राजस्थान में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर सहित कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश राजस्थान के मोहनगढ़ जैसलमेर में 260 एमएम और पाली में 257 एमएम बारिश दर्ज की गई है। नसीराबाद अजमेर में 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं भरतपुर, नागौर, टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, जालौर, पाली सहित कई जिलों में हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है।

टोंक का टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। मंगलवार सुबह बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की बस बह गई। बस में सवारियां नहीं थीं लेकिन ड्राइवर लापता है। नागौर में मकान का पीछे का हिस्सा गिर जाने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसका छोटा भाई और नानी घायल हो गई। जैसलमेर में पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

भारी बारिश के चलते सोनार किले की दीवार गिर गई। भरतपुर के खिरकवास में गंभीर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मंगलवार सुबह कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी गई। वहीं भारी बारिश के चलते 7 जिलों में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी थी। इधर मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर मंगलवार से खत्म हो गया। ये सिस्टम आगे पाकिस्तान की तरफ  चला गया है। 

आज से भारी बारिश में आएगी कमी 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके असर से बुधवार से जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। कोटा, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

बीसलपुर बांध का जलस्तर पहुंचा 311.46 आरएल मीटर
जयपुर, टोंक, अजमेर सहित कई जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध पानी की आवक से गुलजार है। भीलवाड़ा, चित्तौड़ में हुई भारी बारिश और बांध क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से बांध के कैचमेंट एरिया में रविवार रात से ही पानी की आवक बनी हुई है। इसके चलते मंगलवार रात दस बजे तक बांध का जलस्तर बढ़कर 311.46 आरएलमीटर पर पहुंच गया है। वहीं इस सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी से भी बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। शाम तक त्रिवेणी 2.75 मीटर के उफान पर बह रही थी। ऐसे में रविवार रात से मंगलवार शाम तक बांध में करीब 130 सेमी पानी की आवक हो चुकी है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है। 
सौनार किले की दीवार ढही
कोटा बैराज के दो गेट खोल पानी छोड़ा 

प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में अब तक 15 की मौत
प्रदेश में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जोधपुर के बोरानाडा में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं जैसलमेर में मकान की छत गिरने से भी तीन लोग काल का ग्रास बन गए। इसी प्रकार भरतपुर के बयाना में गंभीरी नदी में दो किशोर बह गए जिनके शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। जोधपुर के बालेसर के गोतावर बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई, तो पाली के सोजत के पास धीनावास में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। इसी तरह से सादड़ी के पास रपट पर बाइक सवार दो युवक बह गए, इनमें जोधपुर निवासी हनुमान राम की मौत हो गई। ब्यावर के जालीया प्रथम में पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बहने से 25 वर्षीय अशोक की मौत हो गई। बारां की नदी में बहने से युवक और दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। इसी तरह से भीलवाड़ा के मेनाल झरने में भी युवक बह गया।

जयपुर में दिनभर चला रिमझिम बारिश का दौर
इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो कि दिनभर रुक रुक कर चलता रहा। इससे यहां मौसम सुहाना हो गया और ठंडक का अहसास होने लगा। जयपुर में दिन का तापमान घटकर 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 35.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

By admin