बैक बेंच पर बैठकर क्लासरूम में भेल बना रहा था लड़का
स्कूल और कॉलेज की यादें जिंदगी की सबसे खुशनुमा यादें मानी जाती हैं. जब दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल बीतते हैं. कभी टीचर्स की डांट पड़ती है, कभी समझाइश मिलती है तो कभी एक गुरु भी दोस्त बनकर कुछ नई सीख सिखा जाता है. सबसे ज्यादा यादें जुड़ी होती हैं उन क्लास मेट्स के साथ या स्टूडेंट के साथ जो बैक बेंचर होते हैं और अपनी नई नई शैतानी या फिर कारस्तानी से पूरी क्लास का माहौल बदल देते हैं. अब सोशल मीडिया के दौर में बैक बेंचर्स भी नॉर्मल मस्ती की जगह ऐसे जरिए तलाशते हैं जो वायरल हो सकें. ट्विटर पर वायरल हो रहा बैक बेंचर्स का ऐसा ही एक वीडियो इस की मिसाल है.
क्लास में बनाई भेल
ट्विटर पर रोजी नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें बेंच के नीचे हाथ रख कर एक स्टूडेंट चाकू से प्याज काटता दिखता है. उसके बाद वो टमाटर काटता है. फिर चॉपर में डालकर उन्हें चॉप करता है. बीचे में कैमरा घुमा कर ये भी दिखाया जाता है कि आगे क्लास चल रही है. और, टीचर बोर्ड पर कुछ लिख रहे हैं. प्याज टमाटर चॉप करने के बाद स्टूडेंट एक टिफिन में परमल निकालता है. सेंव मिक्स करता है. उस के बाद उसमें चॉप किए हुए प्याज टमाटर मिलाता है. उसे देखकर बाकी बैक बेंचर्स भी हंसते हुए नजर आते हैं.
देखें Video:
Backbencher Pro Max ???? pic.twitter.com/I2Ib1c7qfu
— Rosy (@rose_k01) October 19, 2024
इसे ऑस्कर दे दो
इस बैक बेंचर की हरकत देखकर ट्विटर यूजर भी खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कामों के लिए कोई ऑस्कर आता हो तो इसे दे दो. एक यूजर ने लिखा कि हम भी बेक बेंचर थे लेकिन ये तो कुछ ज्यादा ही आगे निकल गया. एक यूजर ने ये भी लिखा कि सिर्फ सोशल मीडिया की खातिर ऐसी हरकत की गई है. एक और यूजर ने लिखा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद भेल पूरी ही बेचेगा और एजुकेशन सिस्टम को कोसता रहेगा.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं