भारत बंद के दौरान आखिर इतना क्यों ट्रेंड कर रहे हैं चिराग पासवान?

देशभर में आज भारत बंद किया गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति ने 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया है. इसी बीच चिराग पासवान सोशल मीडिया पर एकदम से ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चिराग पासवान भी भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “दलित को घोड़ी पर नहीं बैठने देते, मंदिर में घुसने नहीं देते, आज भी भेदभाव हो रहा है तो क्रिमी लेयर कैसे बना सकते हैं.” 

चिराग पासवान ने कहा, “आज के वक्त में भी इस तरह से भेदभाव देखने को मिल रहा है तो किस तरह से क्रिमीलेयर का प्रावधान किया जा सकता है. और इस बात को मैंने कैबिनेट मीटिंग में भी प्रमुखता से रखा था.”

बता दें कि देशभर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते राजस्थान में कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बिहार के कई हिस्सों में भी भारत बंद की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी भारत बंद के चलते सभी दुकाने बंद हैं और ट्रांसपोर्ट ठप पड़ा हुआ है. वहीं बिहार के हाजीपुर में हाईवे तक जाम लग गया है, जिस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. आगरा में रैली के जरिए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मुरादाबाद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.  


By