सवाई माधोपुर। भारत विकास परिषद् हम्मीर शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज विशाल कन्या भ्रूण हत्या रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर में मां सरस्वती के आगे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं रीजन सचिव (संपर्क) दिनेश कुमार गर्ग एवं प्रधानाचार्य निरू गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया।
सांस्कृतिक सप्ताह प्रभारी राहुल चौधरी एवं शाखा सचिव कपिल जैन ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रीजन सचिव संपर्क दिनेश गर्ग एवं शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या के बारे में सभी छात्राओं को विस्तृत में जानकारी दी गई। रैली का शुभारंभ रीजन सचिव एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग प्रधानाचार्य निरु गोयल एवं समाजसेवी आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर शीतल जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली गर्ल्स स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर सोरति बाजार, झंडे वालों की गली, मुणत् भवन होते हुए मैन बाजार में आई, बाजार में कन्या भ्रूण हत्या के संदेश देते हुए मुख्य बाजार से होते हुए सिनेमा गली चौराहे, पुरानी निजामत पार्क होते हुए चौधरी मोहल्ले में स्थित चंद्र सागर स्कूल में जाकर समाप्त हुई। रैली में बालिकाएं कन्या भ्रूण हत्या पर नारे लगाते हुए चल रही थी। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या बंद करो, इत्यादि शिक्षा पर संदेश दिए जा रहे थे। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स स्कूल रणथंबोर चिल्ड्रन एस एकेडमी, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, दिगंबर जैन चंद्र सागर स्कूल की बालिकाओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। अंत में शाखा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद देते हुए बच्चों को अल्पाहार कराया गया। रैली में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, सचिव कपिल जैन, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग, प्रांतीय पदाधिकारी विष्णु माथुर, नरेंद्र मोहन गर्ग, हम्मीर शाखा से श्रीराम चौधरी, सुरेंद्र पांडे, मूलचंद नगर, श्याम सुंदर सिंहल, राजेंद्र मंगल, राजेश गोयल, अमित टटवाल, प्रेम प्रकाश पाराशर, संस्कृत सप्ताह प्रभारी राहुल चौधरी, राजेंद्र मंगल बबलू, राजेश जांगिड़, मनीष बीके मातृशक्ति से सुनीता सिंघल, हेमा गर्ग व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।