महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, समय रहते भरें ये फॉर्म

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2022 से पहले छात्रों को भरना होगा आवेदन फॉर्म

मुंबई:

महाराष्ट्र 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. इस परीक्षा में बैठने से पहले छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा. ये फॉर्म आज महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पुणे की वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके बाद छात्र इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकेंगे. कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2022 (Maharashtra HSC Board Exam 2022) में बैठने वाले छात्रों का ये फॉर्म भरना अनिवार्य है. इसलिए तय तिथि तक इस फॉर्म को जरूर भर दें. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी भी है. वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर आवेदन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पुणे (MSBSHSE) की ओर से अगले साल 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा 2022 (Maharashtra HSC Board Exam) रेगुलर, प्राइवेट और री-एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है. जो भी छात्र ये परीक्षा देना चाहते हैं, उनका ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है और ये आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किया जाएंगा.

फॉर्म भरने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

12 वीं रेगुलर छात्र इस फॉर्म को 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक भर सकते है. वहीं री- एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए और प्राइवेट छात्रों के लिए फॉर्म भरने की तारीख 03 दिसंबर से शुरू होगी और 12 दिसंबर 2021 को समाप्त हो जाएगी. ये फॉर्म भरने के बाद छात्र इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

अगले साल होनी है महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा (Maharashtra HSC Board exam 2022 Dates) का आयोजन अगले साल फरवरी- मार्च महीने में किया जा सकता है. अगर राज्य में कोरोना काबू में रहा तो ये परीक्षा ऑफलाइन मोड के जरिए आयोजित की जाएगे.

By admin

Leave a Reply