हल्द्वानी. उत्तराखंड में हल्द्वानी के रहने वाले अंग्रेजी विषय के शिक्षक मनोज कांडपाल ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. उनके चैनल एक्सीलेंट एकेडमी- द इंग्लिश गुरु ने एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर बटन दिया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह उत्तराखंड के पहले टीचर हैं. मनोज कांडपाल हल्द्वानी के पहले ऐसे इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर हैं, जिन्होंने जोश टॉक के मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है और हल्द्वानी का नाम रोशन किया है.
कालाढूंगी रोड पर ऊंचापुल क्षेत्र में मनोज कांडपाल का एक्सीलेंट एकेडमी नाम से संस्थान है, जहां वह पिछले करीब 9 साल से इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की कोचिंग दे रहे हैं. कोरोना के समय उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया. देशभर से लाखों छात्रों ने उनसे संपर्क किया और उनकी क्लास से जुड़े.
मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुके मनोज
मनोज कांडपाल ने लोकल 18 को बताया कि कोचिंग शुरू करने से पहले वह कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर चुके हैं. 2015 में उन्होंने एक्सीलेंट एकेडमी नाम से इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट शुरू किया, जहां अब तक 20,000 से भी ज्यादा लोग पढ़कर अपना करियर बना चुके हैं. कोरोना में उन्होंने बच्चों से जुड़े रहने के लिए यूट्यूब चैनल बनाकर पढ़ाना शुरू किया था, जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
‘मनोज सर के पढ़ाने का तरीका काफी अलग’
एक्सीलेंट एकेडमी के छात्रों ने बताया कि मनोज सर के पढ़ाने का तरीका काफी अलग है, तभी देशभर से बच्चे उनसे जुड़े हुए हैं. वह न सिर्फ इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करवाते हैं बल्कि पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान देते हैं. उनके इंग्लिश पढ़ाने का तरीका बेहद रचनात्मक और आधुनिक है, जिस कारण छात्र ऑनलाइन क्लास में भी बहुत आसानी से समझ पाते हैं. मनोज कांडपाल ने बताया कि अगर किसी को उनकी कोचिंग जॉइन करनी हैं, तो वह इस मोबाइल नंबर 7895861307 पर संपर्क कर सकता है.
Tags: English Learning, Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:08 IST