सीजीपीएससी नौकरियां 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने मेडिकल स्पेशलिस्ट (Medical Specialist) के 641 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 11 से 15 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
आवेदन का तरीका
नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. आवेदन का लिंक 11 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा.
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.