देहरादून: देश में CBSE ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक होगी. ऐसे में सभी छात्र तैयारी में जुटे हैं, लेकिन अक्सर मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे कठिन विषयों के चक्कर में इंग्लिश और हिंदी को नजरअंदाज कर देते हैं. यह एक बड़ी गलती है, क्योंकि इंग्लिश और हिंदी न केवल अच्छे ग्रेड लाने में मदद करते हैं. बल्कि रिजल्ट को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. गौरतलब है कि 11 मार्च 2025 को इंग्लिश विषय का पेपर होगा.
इंग्लिश के पेपर को हल्के में न लें
देहरादून की जानी-मानी इंग्लिश सब्जेक्ट की टीचर विद्या जोशी ने 12वीं क्लास के इंग्लिश पेपर से जुड़ी तैयारी और परीक्षा के दौरान की जाने वाली गलतियों से बचने के कुछ खास टिप्स दिए हैं. उनका कहना है कि छात्रों को इंग्लिश को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह विषय उतना आसान नहीं है जितना कई छात्र मानते हैं.
जानें कैसे करें तैयारी?
इंग्लिश की दो किताबें Flamingo और Vistas को ध्यान से पढ़ें. हर चैप्टर से सवाल आ सकते हैं, इसलिए किसी भी टॉपिक को स्किप न करें. पढ़ाई के दौरान महत्वपूर्ण लाइनों को अंडरलाइन करें और उनसे खुद सवाल तैयार करें. यह ट्रिक 3 काम करेगी. जबकि पहला, आपकी लिखने की स्पीड सुधरेगी, दूसरा-आपको टॉपिक्स याद रहेंगे और तीसरा, आपका लिटरेचर सेक्शन समय रहते पूरा हो जाएगा.
परीक्षा के दौरान क्या करें?
परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र मिलने के बाद सबसे पहले उसे ध्यान से पढ़ने के लिए मिले 15 मिनट का सही उपयोग करें. कोशिश करें कि इस समय में रीडिंग सेक्शन को पढ़ लें. अगर किसी कठिन शब्द का अर्थ समझ नहीं आ रहा है तो उस पर समय न लगाएं और आगे बढ़ें. पेपर हल करते समय सबसे आसान सेक्शन से शुरुआत करें. जब भी उत्तर लिखें मुख्य बिंदुओं को अंडरलाइन करें ताकि उत्तर अधिक प्रभावी लगे. पेपर को अंतिम 20 मिनट में जरूर चेक करें. गलतियां सुधारें और छूटे हुए सवालों को पूरा करें. यह आदत आपकी मार्कशीट में बड़ा अंतर ला सकती है.
टीचर विद्या जोशी की सलाह
छात्रों को इंग्लिश के प्रति डर को खत्म करने के लिए इसे समय पर तैयार करना चाहिए. इसे अंतिम समय तक टालने से परेशानी बढ़ती है. उनके बताए गए ये टिप्स न केवल आपकी तैयारी को बेहतर बनाएंगे, बल्कि परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे, तो घबराने की जरूरत नहीं, बस सही रणनीति अपनाएं और इंग्लिश पेपर में हाई स्कोर करें.
Tags: CBSE 10th, CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE board results, Cbse news, Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:19 IST