यहां के सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे फ्रेंच भाषा, शुरू हुआ 'फन एंड फ्रेंच' प्रोग्राम


रिपोर्ट- हिना आजमी

देहरादून: आजकल कौशल विकास के लिए लोग लेंग्वेज कोर्स करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. फ्रेंच भाषा के कोर्स भी क़ई लोग करना पसंद करते हैं. अब सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्रेंच भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा क्योंकि दून पुस्तकालय के चिल्ड्रन सेक्शन में अब एलाइंस फ्रांसेस और दून पुस्तकालय के सहयोग से ‘फन एंड फ्रेंच’ प्रोग्राम चलाया जाएगा. इससे सरकारी स्कूल के बच्चे अब फ्रेंच भाषा सीख सकेंगे.

चिल्ड्रन सेक्शन की केयर टेकर इंचार्ज मेघा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि एलायंस फ्रांसेज़ देहरादून के सहयोग से “फन इन फ्रेंच” कार्यक्रम से बच्चों को भाषा सीखने और रचनात्मकता के मिश्रण से बुनियादी फ्रेंच शब्दों, अभिव्यक्तियों और अभिवादन से परिचित कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एलायंस फ्रांसेज़ दुनियाभर में फ्रांस लेंग्वेज कोर्स करवाती है.

खेल- खेल में बच्चे सीखेंगे फ्रेंच भाषा
मेघा ने बताया कि दून मॉडर्न लाइब्रेरी के चिल्ड्रन सेक्शन में अब फ्रेंच भाषा की बेसिक जानकारी बच्चों को दी जाएगी. इसके लिए हाल ही में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में 32 बच्चे शामिल हुए थे. बच्चों के अभिभावकों ने प्रोहत्सन से साथ दिया. इस अनूठे कार्यक्रम में कई स्कूलों के 32 बच्चे शामिल हुए. इसके अलावा कार्यक्रम में आसरा ट्रस्ट के 20 बच्चे भी शामिल हुए. इस प्रोग्राम की शुरुआत बेसिक फ्रेंच भाषा के परिचयात्मक वाक्यों से हुई जिसमें हर बच्चे ने फ्रेंच में अपना परिचय देना सीखा.

इसके बाद, सूत्रधार ने “छोटी मछली मूस” की एक सुंदर कहानी सुनाई. बच्चे मूस की कहानी से मंत्रमुग्ध हो गए और पढ़ने के बाद उनके बीच इस बात पर संक्षिप्त चर्चा हुई कि वे इस बड़ी, विशाल और बदलती दुनिया में “छोटे” बनकर कैसे दुनिया का संचालन करते हैं.

बच्चों ने कई दिलचस्प सवाल पूछे, जैसे पानी को फ़्रेंच में क्या कहते हैं? आप फ़्रेंच में कैसे कहेंगे “मैं तनावग्रस्त हूँ”? आसरा ट्रस्ट के एक लड़के विलियम ने फ्रेंच शब्दों का प्रयोग करते हुए एक अद्भुत कहानी सुनाई. बोनजोर, जे’मापेल ब्यू, ए ड्रोइट और ए’गौचे कुछ फ्रांसीसी शब्द थे जो बच्चों ने सीखे.

फ़्रेंच भाषा सीखने के लिए खेल खेले गए जिनमें बच्चों को शब्दों का अनुमान लगाना था. सत्र का समापन बच्चों के समूहों द्वारा अपनी-अपनी कहानियाँ प्रस्तुत करने के साथ हुआ. वहीं आने वाले दिनों में हफ्ते में एक या दो दिन एलायंस फ्रांसेज़ के टीचर्स बच्चों की फ्रेंच क्लास लेंगे.

Tags: Local18

By