यूजीसी नेट जून 2023 एग्जाम फेज-1, 13 जून से शुरू हो रही है, एग्जाम देशभर में 17 जून तक चलेगी, इस एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा स्पेशल गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं दूसरे चरण की एग्जाम 19 जून से 22 जून तक आयोजित होगी।
यहां जाकर पढ़ें यूजीसी की गाइडलाइन
यूजीसी नेट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स ugcnet.nta.nic.in लिंक पर क्लिक कर गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं। गाइड लाइन के अनुसार कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट में परीक्षा केंद्र पर सुबह ८.३० बजे से पहले पहुंचाना पड़ेगा, वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर २.३० बजे के पहले पहुंचना पड़ेगा, परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी हैं। इसी के साथ एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर आईडी कार्ड्र, पासपोर्ट या राशन कार्ड में से कोई एक ले जाना अनिवार्य है। इसी के साथ आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना होगा, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ करने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है, संबंधित पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट एग्जाम के एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसका एक प्रिंंट भी निकाल लें, जो आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान काम आएगा।
सीबीटी मोड पर होगी परीक्षा
यूजीसी नेट एग्जाम सीबीटी मोड में होगी, जिसमें एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीटी यानी कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट है, सीबीटी बेस्ट एग्जाम में कैंडिडेट्स को उनके रोल नंबर और एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी के अनुसार एक फिक्स सीट पर कम्प्युटर के सामने बैठना होता है, इस कंप्युटर में इंटरनेट की फेसिलिटी भी होती है, सीबीटी मोड में बहुविकल्पीय प्रश्न, वर्णनात्मक उत्तर, विश्लेषण आधारित प्रश्न शामिल हो सकते हैं। सीबीटी मोड का सबसे अधिक फायदा यह होता है कि इसके माध्यम से शिक्षकों को मूल्यांकन करना बहुत आसान हो जाता है। यूजीसी नेट जून 2023 के सेशन में यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी।