यूपीएससी की परीक्षा तीन बार पास करने वाले हिमांशु गुप्ता से जानें डिजिटल तैयारी के टिप्स


IAS टॉपर हिमांशु गुप्ता की सफलता की कहानी: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 139 हासिल कर आईएएस बनने वाले हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) की कहानी बताएंगे. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के छोटे से कस्बे के रहने वाले हिमांशु ने एक अनोखे तरीके से यूपीएससी की तैयारी की और लगातार तीन बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. हिमांशु ने बिना किसी कोचिंग के डिजिटल तरीका अपनाकर इस सफर को पूरा किया. आज उनसे तैयारी की कुछ अहम टिप्स जानते हैं.

कैसे शुरू की तैयारी?
हिमांशु गुप्ता एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता शॉपकीपर हैं. हिमांशु हमेशा से अखबार पढ़ने के शौकीन रहे और दुकान पर जाकर रोज अखबार पढ़ते थे. धीरे-धीरे उनके अंदर यूपीएससी को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई और उन्होंने तैयारी करने का फैसला किया. एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं और फिर उसके बाद स्टैंडर्ड बुक से तैयारी की. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली और छोटी जगह पर रहकर लगातार मेहनत करते रहे.

कैसे बनाई तैयारी की रणनीति?
आपको जानकर हैरानी होगी कि 2018 में उन्होंने परीक्षा पास की और उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिली, फिर 2019 में इंडियन पुलिस सर्विस मिली और आखिरकार 2020 में तीसरी बार परीक्षा पास कर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस हासिल कर ली. हिमांशु ने सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता हासिल की. तैयारी के लिए उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया और डिजिटल तरीके से मॉक टेस्ट दिए. जो भी स्टडी मैटेरियल उन्हें इंटरनेट पर मिलता हुआ, उसकी हार्ड कॉपी निकाल लेते और पढ़ाई करते.

यहां देखें हिमांशु गुप्ता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू

अन्य कैंडिडेट्स को हिमांशु की सलाह
हिमांशु कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी आप किसी कस्बा या गांव में रहकर भी कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली आना जरूरी नहीं है. आप घर बैठकर इंटरनेट की मदद से अच्छी रणनीति बनाएं और खुद को तैयारी के लिए मजबूत बनाएं. वे कहते हैं कि खुद को मेंटली मजबूत करके आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: UPSC की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ का खयाल रखना बेहद जरूरी, टॉपर Apala Mishra से जानें जरूरी बातें

CG Police Constable Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में 300 बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल की निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply