यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

यूपीएससी सीएपीएफ परिणाम 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (UPSC CAPF Result 2021) चेक कर सकते हैं. यूपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 159 पदों पर भर्तियां होनी है. रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर दिए, Recruitment सेक्शन में जाएं.
इसमें Written Results पर जाएं.
अब Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
यहां Download के ऑप्शन में दिए लिंक पर जाएं.
अब रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.
इसमें अपने नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंट ले सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 159 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 35 पद, वहीं, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स'(CRPF) में 36 पद, सीआईएसएफ में 67 पद, आईटीबीपी के लिए 30 पद, एसएसबी के लिए 01 पद तय किए गए हैं.

जानें कब आयोजित हुए थे परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission, UPSC) की ओर से कंबाइन सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को 5 मई 2021 तक का समय दिया गया था. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही थी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को हुआ. अब इसके रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Staff Nurse Recruitment 2021: यूपी में स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply