एनएचएम यूपी जॉब्स 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने पिछले दिनों स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 2445 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. अगर आप नर्सिंग (Nursing) में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टाफ नर्स के पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखों पर एक नजर
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री या नर्सिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर पाएंगे, जिनका स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो चुकी है. उम्र सीमा की बात करें, तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
स्टाफ नर्स के पदों पर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिएआवेदन निशुल्क हैं. किसी को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप यूपी एनएचएम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
स्टाफ नर्स के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. आप इसमें दी गई जानकारी के अनुसार एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः UP SI Recruitment Exam 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.