यूपी में स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

एनएचएम यूपी जॉब्स 2021: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश की तरफ से नर्सिंग (Nursing) में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एनएचएम ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 2445 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. जल्द ही एनएचएम यूपी की तरफ से शैक्षिक योग्यता और उम्र से संबंधित जानकारी जारी कर दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
एनएचएम यूपी के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन निशुल्क हैं. किसी को भी इन पदों पर आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

ऐसे करें आवेदन
स्टाफ नर्स के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः WCL Recruitment 2021: माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर निकली 211 भर्तियां, 21 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन, जानिए सैलरी

Gujarat Metro Rail Recruitment: मेट्रो रेल में निकली विभिन्न पदों पर नौकरियां, प्रति माह सैलरी 2 लाख तक, तुरंत करें आवेदन

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply