जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से सीईटी परीक्षा में बदलाव किया है, जिसके अनुसार अब 25 और 26 अक्टूबर को सरकारी स्कूलों के शैक्षिक सम्मेलन के चलते यह परीक्षा नहीं होगी। चयन बोर्ड 22 से 24 अक्टूबर तक सीईटी परीक्षा करवाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर तक होनी थी, जो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के सम्मेलन से टकरा रही थी।
असर खबर का
इस मामले को दैनिक नवज्योति ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की सीईटी परीक्षा में शिक्षकों के सम्मेलन को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से सीईटी परीक्षा में बदलाव किया।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि सीईटी सीनियर सैकेंडरी परीक्षा की तिथियों में मामूली फेरबदल किया है। पहले इस परीक्षा की डेट्स 25 और 26 अक्टूबर थी। अब यह परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को 25 जिलों में होगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है।