एपीआरओ भर्ती 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के पदों पर भर्तियां निकाली है. प्रदेशभर में 76 सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर भर्ती होगी. यह भर्तियां लंबे समय बात निकाली गई है.सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. और यह भर्तियां 31 दिसंबर 2021 तक किए जा सकेंगे. वहीं ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सहायक जन सम्पर्क अधिकारी भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 13 फरवरी 2022 को होना प्रस्तावित है.
जानें कितनी होगी सैलरी
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार सहायक जनसंपर्क अधिकारी को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी. हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
जानें कौन कर सकता है आवेदन?
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल के अनुभव वाला अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा सहित ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी के साथ ही राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए.
जानें आयु सीमा
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष की तक का हो होनी चाहिए.
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए.समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए.
ऑनलाइन होंगे आवेदन, SSO ID होना अनिवार्य
सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर 2 दिसंबर से आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र किओस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा. अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद SSO ID के जरिये लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा. ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी.
ये भी पढ़ें
SSC CGL Tier 1 2020 : SSC ने जारी किया CGL Tier 1 का रिजल्ट, आप इस तरह कर सकते हैं चेक
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.