जयपुर। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना की क्रियान्विति के क्रम में मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में स्टेट रोड सेफ्टी स्ट्रेटजी एंड एक्शन प्लान को लेकर बैठक हुई। बैठक में राजस्थान में आगामी 10 वर्षों के लिए सड़क सुरक्षा के समस्त आयामों को शामिल करते हुए स्टेट रोड सेफ्टी स्ट्रेटजी एंड एक्शन प्लान के तैयार प्रारूप पर विभिन्न सड़क सुरक्षा हितधारक विभागों के साथ चर्चा हुई।
पंत ने प्रारूप का परीक्षण कर उसमें सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों को शामिल करने के लिए हितधारक विभागों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीएस परिवहन श्रेया गुहा तथा परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा सहित पीडल्यूडी, पुलिस, मेडिकल, एनएचएम, मेडिकल शिक्षा, एलएसजी, यूडीएच, रोडवेज, एनएचएआई, जेसीटीएसएल, मोटर गैराज, स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा, वन विभाग, एनआईसी, आरएसआरडीसी, आबकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।