रानीखेत की बेटी बनी 1 दिन की SDM, सरकारी गाड़ी से पहुंची दफ्तर



रानीखेत. साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म नायक तो आपने कई बार देखी होगी, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाता है. ठीक इसी तरह उत्तराखंड की एक बेटी को सीएम तो नहीं बनाया गया लेकिन एक दिन के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) जरूर बनाया गया. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रानीखेत तहसील की. राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार विकासखंड ताड़ीखेत की छात्रा बबीता परिहार एक दिन की एसडीएम बनी. वह 9वीं क्लास में पढ़ती है. रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट IAS राहुल आनंद ने उन्हें एक दिन के लिए कार्यभार सौंपा. इस एक दिन में बबीता ने जनता की समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक कार्य कैसे किए जाते हैं, उनके बारे में भी जाना.

मिली जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को रानीखेत के एसडीएम IAS राहुल आनंद द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार विकासखंड में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इसमें सूरी गांव की रहने वाली बबीता ने पहला स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने उसे एक दिन का एसडीएम बनाने का फैसला किया.

सरकारी गाड़ी में आई बबीता परिहार
एक दिन का एसडीएम बनने पर बबीता परिहार को सरकारी गाड़ी से दफ्तर लाया गया और उनका स्वागत भी किया गया. इसके बाद उन्होंने देखा कि कैसे प्रशासनिक कार्य किए जाते हैं, जन समस्याओं को सुना जाता है और उनका समाधान किया जाता है. बबीता को नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर और एरीज का नि:शुल्क शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा. बबीता ने कहा कि उन्हें एक दिन के लिए एसडीएम बनकर काफी अच्छा लगा. उनका सपना है कि वह आगे जाकर आईएएस अफसर बनें.

छात्र-छात्राओं में बढ़ा आत्मविश्वास
एसडीएम राहुल आनंद की इस पहल से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा और यह प्रशासनिक कार्यों में उनकी रुचि को बढ़ाएगा. स्कूल में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अन्य छात्र-छात्राओं का भी बेहतर प्रदर्शन रहा. इसको देखते हुए राहुल आनंद ने बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल भी दिए. एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अब हर महीने चलाए जाएंगे ताकि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो सके और वे नई-नई जानकारियों के साथ बहुत कुछ सीख सकें. IAS राहुल आनंद की इस पहल की तारीफ हर ओर हो रही है.

Tags: Administrative Authority, Almora News, Local18, Uttarakhand news

By