एनसीआर आरआरसी भर्ती 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway) ने पिछले दिनों अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर जल्द आवेदन कर दें. आवेदन की अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई हैं. खास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. सिलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने एक निश्चित स्टाइपेंड दिया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
परीक्षा/मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 50 फ़ीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
जान लीजिए आवेदन का तरीका
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन का लिंक और भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा, जिसे स्टेप बाय स्टेप जरूरी दस्तावेजों के साथ भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.