‘रॉकस्टार’ की पिछली कहानी: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर इम्तियाज अली (Emtiaz Ali) की शानदार फिल्म रॉकस्टार कहानी, एक्टिंग और गानों के लिए खूब पसंद की गई थी. लेकिन क्या आपको पता है फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को फिल्म का एक भी गाना पसंद नहीं था. इसका खुलासा हाल ही में फिल्म के 10 साल पूरे होने के मौके पर हुआ है.
इस दौरान एक वीडियो कॉल की गई. जिसका रिकॉर्डेड क्लिप यूट्यूब पर मौजूद है. जिसमें एक्टर रणबीर कपूर, म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली और एक्ट्रेस संजना संघी मौजूद थे. इसी वीडियो कॉल पर एआर रहमान ने ये बड़ा खुलासा किया.
एआर रहमान ने कश्मीर में हुए रॉकस्टार के सिचुएशन सॉन्ग की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त सबको गाना रिव्यू करने के लिए कहा था. एआर रहमान के पूछने पर इम्तियाज ने बताया था उनसबको गाना अच्छा लगा, इसपर रहमान ने पूछा था कि क्या उन्होंने गाना किसी बाहरी को सुनाया है, तो इम्तियाज ने बताया था कि उन्होंने गाना रणबीर के डैड को सुनाया था, लेकिन उन्हें कोई गाना पसंद आया. इम्तियाज ने इस पर आगे ये भी बताया था कि उन्हें इसी की उम्मीद थी, क्योंकि गाने बहुत कॉम्प्लीकेटेड से थे.”
इस पर एआर रहमान ने कहा था कि वो इस गाने की शूटिंग फिर से करेंगे. इस वीडियो कॉल में खुलासा करते हुए एआर रहमान ने बताया कि ऐसे ही गाना बना था ‘नादान परिंदे’. एआर रहमान कहते हैं, ”गाने के लिए मेरे विजन को बदलने के लिए वो कमेंट पाना बेहद जरुरी था.”
साल 2011 में आई रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अलावा नरगिस फाकरी, शमी कपूर, पीयुष मिश्रा, अदिती राव हैदरी, संजना संघी, शरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा और जयदीप अहलावत सबकी भूमिका की तारीफ हुई थी. फिल्म के सारे गाने सुपरहिट साबित हुए थे.
व्हाइट शॉर्ट्स के साथ टेडी वाली टीशर्ट…ग्लैमरस एक्ट्रेस Nora Fatehi का ये अंदाज भी कातिलाना
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.