IAS टॉपर उत्कर्ष कुमार की सफलता की कहानी: यूपीएससी की तैयारी के वक्त अगर कोई कैंडिडेट सही दिशा में प्रयास करता है तो सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा (UPSC 2020) में सफलता प्राप्त करने वाले उत्कर्ष कुमार (Utkarsh Kumar) की कहानी बताएंगे. उत्कर्ष ने सालाना 29 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा में आने का फैसला किया. उन्होंने बेहतर रणनीति की बदौलत दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 55 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह उत्कर्ष ने यूपीएससी का सपना पूरा कर लिया.
इंजीनियरिंग के बाद मिली नौकरी, फिर शुरू की तैयारी
मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले उत्कर्ष कुमार पढ़ाई में हमेशा से होशियार रहे. उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद जेईई का एंट्रेंस क्लियर कर लिया और आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. फिर उन्हें एक अच्छी कंपनी में सालाना 29 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिल गई. कुछ साल नौकरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा में आने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी. यह उनके लिए कठिन फैसला था लेकिन उन्हें परिवार का सपोर्ट मिला.
इस तरह बनाई रणनीति
उत्कर्ष ने सबसे पहले अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और मजबूती से आगे बढ़े. उनका मानना है कि यूपीएससी में हर सब्जेक्ट को बराबर समय देना चाहिए. उत्कर्ष ने बैलेंस बनाकर तैयारी शुरू की. पढ़ाई के साथ-साथ वे नोट्स बनाते रहे और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस की. वे मानते हैं कि अगर आप इस तरह का शेड्यूल अपनाएंगे, तो आपको जल्द सफलता मिल जाएगी. उत्कर्ष के मुताबिक बैलेंस्ड तैयारी आप की सफलता में अहम भूमिका निभाती है.
यहां देखें उत्कर्ष कुमार का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को उत्कर्ष कुमार की सलाह
उत्कर्ष के मुताबिक सबसे पहले आपको यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिविल सेवा का सिलेबस डाउनलोड कर लेना चाहिए. उसके अनुसार आप अपना स्टडी मैटेरियल तैयार करें और बेहतर शेड्यूल बनाएं. वे कहते हैं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपको अपनी तैयारी बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए. आज के दौर में इंटरनेट पर सिविल सेवा का तमाम मटेरियल मौजूद है, जिसमें से अपनी सुविधा के अनुसार निकाल सकते हैं. उत्कर्ष कहते हैं कि कड़ी मेहनत, बेहतर रणनीति और रिवीजन से आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हजारों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर, जल्द भरें एप्लीकेशन फॉर्म
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.