वाह तिवारी जी! 37 सालों से बना रहे हैं 5 तरह की मैगी, स्वाद ऐसा कि कहेंगे वाह!


अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आप यहां की खूबसूरत वादियों के साथ यहां पर बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकते हैं. अल्मोड़ा में एक ऐसी दुकान भी है. जहां पर आपको लजीज मैगी खाने को मिलेगी. इस दुकान का नाम ‘मैगी प्वाइंट’ और यहां पर 37 साल से मैगी का स्वाद वैसे का वैसा ही बरकरार है.

मैगी को लेकर दुकानदार ने बताया

इस दुकान के मालिक रमेश तिवारी बताते हैं कि मैगी को खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और जो भी एक बार मैगी खा लेता है. वह दोबारा से यहां पर जरूर आता है. इसके अलावा शाम के वक्त लोगों की काफी भीड़ यहां पर को रहती है. इसके अलावा यहां से सनसेट का बेहतरीन नजारा भी देखने को मिलता है और लोग यहां के नजारे को देखते हुए मैगी का लुफ्त भी लेते हैं.

यहां आने वाले ग्राहक ने बताया

वहीं, ग्राहक अरमान ने बताया कि इस दुकान में वह कई साल से आ रहे हैं. यहां की मैगी खाने के साथ यहां पर काफी अच्छा वातावरण देखने को मिलता है. शहर के शोर शराबे से दूर इस दुकान में आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. यहां के मैगी का स्वाद उन्होंने आज तक कभी नहीं खाया है और यहां की मैगी को खाने के लिए वह कई बार यहां पर आते हैं. उन्होंने बताया जब वह स्कूल में पढ़ाई करते थे तबसे यहां पर आ रहे हैं.

जानें मैगी के प्रकार

दुकानदार रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मैगी का कारोबार वह कई सालों से करते हुए आ रहे हैं. उनकी मैगी को खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं. मैगी के नाम पर ही उन्होंने दुकान का नाम रखा है. जागेश्वर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लोग भी यहां से गुजरते हैं और वह भी यहां की मैगी का स्वाद लेते हैं. यहां पर चीज मैगी आपको 80 रुपए, प्लेन की मैगी 40 रुपए, मटर मैगी 50 रुपए, वेजिटेबल मैगी 50 रुपए, एग मैगी 60 रुपए में मिलती है. की मिलती है.

Tags: Almora News, Food, Food 18, Local18

By