जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से पिक द प्लास्टिक महाभियान चला कर सभी वाटर बॉडीज से प्लास्टिक कचरे को साफ किया जा रहा है। प्लास्टिक वर्सेज प्लेनेट थीम पर यह कार्य किया जा रहा है।
निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड ने शहर को साथ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम के सातों जनों में यह अभियान शुरू किया गया इस अभियान के दौरान सभी साल में प्रस्थान स्कूलों में सफाई करवाई जा रही है और प्लास्टिक बॉडी को भी साफ कर लोगों में सफाई का संदेश दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि आमजन भी नगर निगम के सफाई अभियान में अपना सहयोग करें और अपने घर के बाहर न कचरा डालें ना किसी को कचरा डालने दें और यदि कोई कचरा डाल रहा है तो उसके लिए स्वयं भी समझाइश करें। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान द्रव्यवती त्रिवार प्रोजेक्ट में भी जगह-जगह पहले गंदगी को भी हटाया जा रहा है।