सुष्मिता थापा
बागेश्वर. बागेश्वर में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आयी है. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. दो साल की नेपाली मूल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी मकान मालिक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार ये घिनौनी घटना बागेश्वर के सात रतबे क्षेत्र में हुई. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची की उम्र तकरीबन दो साल है. 18 जून को सात रतबे गांव में काम करने वाले नेपाली मजदूर की दो साल की पुत्री अचानक लापता हो गई थी. जिस पर परिवार जनों और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी तथा गुलदार के हमले का अंदेशा जताया.
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू कर दी. बालिका का शव गांव के एक गधेरे (नाला) में पड़ा मिला तथा प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि बालिका को गुलदार ने नहीं बल्कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तथा मृतक बच्ची के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम की हत्या का मामला था, जिससे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मामले की जांच करने व दोषियों तक पहुंचने के लिए कई टीमें गठित की.
महिला ने किया खुलासा
परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की. परिवार की महिला से पूछताछ की तो बताया कि आरोपी शिक्षक (मकान मालिक) उससे पहले उससे भी कई बार जबरदस्ती कर चुका है. उस दिन भी आरोपी ने पहले महिला से जबरदस्ती की और उसके बाद बच्ची को देखा तो उससे भी जबरदस्ती कर उसकी हत्या कर दी और शव गधेरे में फेंक दिया. घटना के सामने आने के बाद आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bageshwar News, Girl rape, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 06:38 IST