कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती, बस खुद में जुनून होना चाहिए. इस बात को नैनीताल की शिक्षिका गीता मेहरा ने सच साबित किया है. दरअसल, गीता नैनीताल के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. लेकिन, सरकारी नौकरी के साथ ही उन्होंने अपने पैशन को भी फॉलो किया, जो आज उनकी डिजाइन की गई ज्वैलरी के बिजनेस में साफ नजर आता है.
