नई दिल्ली:
दिल्ली के शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता (K Kavitha)को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मंगलवार को जमानत मिल गई. अदालत ने कविता की जमानत याचिका मंजूर करते हुए कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है. ट्रायल के जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है. के कविता 5 महीने से जेल में बंद हैं. महिला होने के नाते उन्हें PMLA के सेक्शन 45 के तहत बेल मिलनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अंडर ट्रायल कस्टडी को सजा में नहीं बदलना चाहिए.
दिल्ली के शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.11 अप्रैल को इसी केस में CBI ने उन्हें कस्टडी में ले लिया. सुप्रीम कोर्ट ने कविता को CBI और ED दोनों केस में बेल दे दी है. आइए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट ने के कविता को बेल देते हुए क्या-क्या टिपप्णी की, जिसे न्यायिक व्यवस्था के लिए बेहद अहम माना जा रहा है:-
कोर्ट ने कहा- केस की जल्द ट्रायल होने की उम्मीद नहीं
अदालत ने कहा, “इस केस में 493 गवाह और 50000 दस्तावेज हैं. जल्द ट्रायल पूरा होने की उम्मीद नहीं है. इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है. कानून में महिलाओं के लिए जमानत पर विचार करते हुए विशेष बर्ताव का प्रावधान है. हाईकोर्ट का जमानत ना देने का फैसला रद्द करते हैं.”
आबकारी घोटाला : के कविता की जमानत अर्जी पर सोमवार को फैसला सुनाएगा दिल्ली हाईकोर्ट
शीर्ष अदालत ने कहा, “हाईकोर्ट के काबिल जज के आदेश के बाद ऐसी धारणा बन गई कि किसी शिक्षित महिला को जमानत मिलनी ही नहीं चाहिए. ये कैसी निष्पक्षता है? हमारी राय इसके उलट है. हमें एक महिला सांसद और आम महिला में अंतर नहीं करना चाहिए.”
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की दो जजों की बेंच ने कहा कि संघीय एजेंसियां सिर्फ उन पूर्व आरोपियों के बयानों पर भरोसा नहीं कर सकतीं, जो ‘सरकारी गवाह’ बन गए हैं. या अभियोजन पक्ष के गवाह बन गए हैं. आपको निष्पक्ष रहना होगा… एक व्यक्ति जो खुद को दोषी ठहराता है उसे गवाह बनाया गया है? आप चुनाव नहीं कर सकते… यह कैसी निष्पक्षता है? अदालत इसका जवाब जानना चाहती हैं.”
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने दी ये दलीलें
के कविता के मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, “पूर्व आरोपियों बुच्ची बाबू और राघव मगुंटा रेड्डी ने स्वतंत्र साक्ष्य का हवाला है. बुच्ची बाबू पिछले साल अप्रैल में और राघव मगुंटा रेड्डी इस साल मार्च में सरकारी गवाह बन गए.”
दरबार तो लगा पर, बड़ा गमगीन बेनूर है… अखिलेश का लोकसभा में कविताओं के जरिए सरकार पर तंज
के. कविता की ओर से पेश सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि उन्हीं व्यक्तियों के दिए गए कई बयानों को संबंधित मामलों में सबूत के रूप में पेश किया गया था. खासतौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में.”
फोन फॉर्मेट करना क्राइम नहीं-SC
इस पर जस्टिस गवई ने ASG से पूछा-“क्या सबूत हैं कि कविता अपराध में शामिल थीं, क्योंकि मोबाइल फोन फॉर्मेट करना क्राइम नहीं है. जस्टिस विश्वनाथन ने पूछा- मैसेज डिलीट करना नेगेटिव सबूत है. क्या यह सबूतों से छेड़छाड़ करना है? हम तो मैसेज भी डिलीट करते हैं. इसपर ASG ने कहा, “CDR से पता चलता है कि वह अन्य आरोपियों के संपर्क में थीं.” सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “फोन फॉर्मेट करना और सबूत मिटाना दोनों अलग-अलग बाते हैं. आप साबित करिए कि उन्होंने सबूत मिटाए हैं. ASG राजू ने जवाब दिया- “CDR से पता चला है कि आरोपियों से फोनपर बात की गई है.”
इस पर के कविता के वकील रोहतगी ने कहा, “हम सिसोदिया मामले की तरह जमानत चाहते हैं. इस केस में अदालत ने कहा था कि जमानत नियम है, जेल अपवाद है. साथ ही ट्रायल में देरी भी हुई. महिला होने के कारण उसे उच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.”
सुप्रीम कोर्ट ने रचा इतिहास, साल 2024 में 21 महिलाओं समेत 100 को मिला वरिष्ठ वकील का दर्जा
कविता कमजोर महिला नहीं
कविता के वकील रोहतगी ने कहा, “वह वर्तमान MLC हैं. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि वह न्याय से भागेंगी. हाईकोर्ट ने कहा है कि उन्हें लाभकारी प्रावधान नहीं मिलेगा, क्योंकि वह कमजोर महिला नहीं हैं. साउथ ग्रुप को पैसे भेजने के बारे में किसी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई. आरोप है कि कविता ने गवाह को धमकाया, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है.” जस्टिस गवई ने पूछा- “क्या कानून कमजोर महिलाओं को अलग तरह से देखता है?” जस्टिस गवई ने हल्के अंदाज में कहा, “आप MLC हैं. इसलिए आपको पता है कि क्या सही है और क्या गलत, आप कमजोर नहीं हैं.
क्या गिरफ्तार की गई हर महिला को जमानत मिलेगी-ASG
ASG ने आपत्ति जताते हुए कहा, “क्या गिरफ्तार की गई हर महिला को जमानत मिलेगी? मेरी आशंका है कि इसका इस्तेमाल दूसरे लोग करेंगे.” इस पर शीर्ष अदालत ने कहा, “आप किसी भी आरोपी को चुन-चुनकर नहीं रख सकते. अगर हम गवाह के बयानों को देखें, तो उसकी भूमिका भी कविता जितनी ही है. अभियोजन पक्ष को निष्पक्ष होना चाहिए.” इस पर ASG ने सवाल किया, “यह निष्पक्षता क्या है? कोई ऐसा व्यक्ति जो गवाह होते हुए भी खुद को दोषी ठहराता है?” SC ने ASG राजू को कहा की जमानत के मामले में इतनी लंबी बहस न करें. अगर ऐसा हुआ तो पूरे दिन में हम केवल दो ही जमानत के मामलों पर सुनवाई कर पाएंगे.
अदालत ने CBI/ED को भी लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि के कविता को तुरंत जमानत पर रिहा किया जाए. हम केस के मेरिट पर कुछ टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. कविता ट्रायल में सहयोग करें. सुप्रीम कोर्ट ने CBI/ED को फटकार लगाते हुए कहा, “जांच एजेंसी पिक एंड चूज नही कर सकती. आप किसी को भी आरोपी नहीं बना सकते हैं.”
के. कविता को किन शर्तों पर मिली जमानत
-के कविता को 10-10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा.
-उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल जज के पास सरेंडर करना होगा.
-वो सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगी.
मनीष सिसोदिया के बाद के. कविता को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी