जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। इसके चलते जयपुर में शाम करीब पांच बजे से भारी बारिश का दौर शुरू जो कि देर रात तक रुक-रुक कर चलता रहा। देर रात तक जयपुर में करीब तीन घंटे में छह इंच बारिश हो चुकी थी। इससे पहले इससे शहर में सुबह भी कई इलाकों में करीब एक घंटे तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई।
वहीं शाम को हुई भारी बारिश ने जयपुर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए। शहर के चारदीवारी, सीकर रोड, बगरू, एमआईरोड, सी-स्कीम, झोटवाड़ा, चांदी की टकसाल, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कें दरिया बन गई और जगह जगह जलभराव के हालात हो गए। सड़कों पर जाम लग गया और वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। प्रशासन की पोल खुल गई और सड़कों पर हुए गड्ढेÞ में वाहन चालक गिर गए। कई लोग चोटिल हो गए। जयपुर के बगरू में सुबह तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया। यहां एक स्कूल बस करीब ढाई फीट पानी में फंस गई। कई इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर नदी की तरह पानी बहता नजर आ रहा है। वाहन पानी में तैर रहे थे। परकोटे में स्कूटी बह गई। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। अलवर और करौली जिले में कही-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मुंडावर अलवर में 92 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के पोकरण जैसलमेर में 55 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
कहां कितना तापमान
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर @ 312.65 आरएल मीटर
बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। इसके चलते बुधवार रात तक बांध का जलस्तर बढ़कर 312.65 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। त्रिवेणी 2.70 मीटर के उफान पर बह रही है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
आज भी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शहर का दौरा करेगी अधिकारियों की टीम
जयपुर शहर में जलभराव और सड़कों के खस्ताहाल, निर्माणाधीन प्रोजेक्टों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद 16 अगस्त को विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम शहर का दौरा करेगी। इस टीम में जेडीए आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम टोंक रोड, अजमेर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।