जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मूल निवासी आईपीएस मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा फैसला माना जा रहा है। वर्मा ने विनीत कुमार गोयल की जगह ली है। इससे पहले वर्मा पश्चिम बंगाल पुलिस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के रूप में कार्यरत थे।
वर्मा का जन्म 30 सितंबर 1968 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुआ था। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई लिखाई केंद्रीय विद्यालय और मिलिट्री स्कूल में हुई। वर्मा के पिता के मिलिट्री में होने के कारण उन्होंने कई शहरों में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। मनोज कुमार वर्मा ने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने साल 1998 में यूपीएससी परीक्षा पास की और उनको आईपीएस कैडर मिला। मनोज कुमार वर्मा ने हैदराबाद में राष्टÑीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली।