बागेश्वर. स्वच्छता मानव जीवन की एक अच्छी आदत मानी जाती है. जिस प्रकार से मनुष्य अपने शरीर को स्वच्छ रखता है, ठीक उसी प्रकार से अपने आसपास भी सफाई रखना मनुष्य का कर्तव्य है. ऐसे ही उत्तराखंड के बागेश्वर नगर में स्वच्छता रखने वाले व्यापारियों का रेडक्रॉस ने अनोखे अंदाज में आभार जताया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने ऐसे व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया है. लोकल 18 से बातचीत में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आलोक पांडे बताते हैं कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है. सफाई की आदत को महत्व देने वाले व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, ताकि भविष्य में उनके आसपास के अन्य व्यापारियों को भी स्वच्छता का महत्व समझाया जा सके और हम स्वच्छ और साफ-सुथरा बागेश्वर बना सकें.
बागेश्वर में इन दिनों रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसमें समिति की ओर से स्वच्छता को लेकर अनेक कार्य किया जा रहे हैं. रेडक्रॉस के सदस्यों ने गांधीगीरी कर स्वच्छता करने वाले व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. सोसायटी के सदस्यों ने नगर क्षेत्र में टेंट लगाकर रह रहे लोगों को हाइजीन और बर्तन किट भी दी. इसके लिए नदी किनारे के 10 परिवारों का चयन किया गया है और ऐसे परिवारों को जो नदी किनारे टेंट लगाकर रह रहे हैं, उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही इन लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी समिति के सदस्यों की ओर से प्रेरित किया गया. बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया.
रेडक्रॉस सोसायटी की पहल की सराहना
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती ने लोकल 18 से कहा कि स्वच्छता रखने वाले व्यापारियों को सम्मानित करने का उद्देश्य यह है कि इससे अन्य व्यापारियों को भी सीख मिलेगी. रेडक्रॉस हमेशा से मानवता के कार्यों के लिए तत्पर रहती है और मानवता के हित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी करती है. इसी भाव के साथ नगर के व्यापारियों को सम्मानित किया गया. नगर के व्यापारियों ने भी रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल की खूब सराहना की. कहा कि भविष्य में भी इस तरीके के कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए, जिससे व्यापारियों को भी प्रोत्साहन मिले और व्यापारी भी स्वच्छता की पहल में रेडक्रॉस का साथ दे सकें.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 13:27 IST