अल्मोड़ा: अगर आपने अपने सिलेंडर में गैस रिफिल कराई है और इसमें लीकेज या फिर कोई भी दिक्कत आती है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपनी गैस सिलेंडर से संबंधित शिकायत को 1906 टोल फ्री नंबर पर दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद गैस एजेंसी के कर्मचारी आपके घर आकर गैस लीकेज की समस्या दूर करेंगे. अल्मोड़ा गैस सर्विस के प्रबंधक मुकेश जलाल ने बताया कि अगर किसी को की भी गैस रिफिल से संबंधित दिक्कत होती है, तो वो टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है. 24 घंटे के भीतर इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा. ये भी जान लें कि ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
गैस प्रबंधक मुकेश जलाल ने इस बारे में बताया कि सेफ्टी को लेकर इंडियन ऑयल हमेशा से काम करता आया है. इसको लेकर विभाग की ओर से लोगों को जागरुक भी किया जाता है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज और बाजार में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी जाती है. अगर सिलेंडर से गैस लीकेज होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बस ये ध्यान रखें कि सिलेंडर लेते वक्त आपको उसे वहीं पर चेक कर लेना चाहिए.
अगर सिलेंडर में कोई भी दिक्कत आती है, तो आप सबसे पहले सिलेंडर को खाली स्थान में रखकर उसकी कैप बंद कर सकते हैं. उसके बाद आप टोल फ्री नंबर 1906 में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 24 घंटे के भीतर उस समस्या का हल कर दिया जाएगा.
गैस सिलेंडर से संबंधित शिकायतों के लिए ही इस नंबर पर संपर्क करें
मुकेश जलाल आगे कहते हैं कि इस बारे में लोगों को जानकारी कम रहती है. लोग 1906 नंबर पर ही सारी शिकायत दर्ज कर देते हैं. 1906 नंबर सिर्फ गैस सिलेंडर से संबंधित ही है, जिसमें लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं. बाकी शिकायतों के लिए आपको इस नंबर पर कॉल नहीं करना है. केवल सिलेंडर से संबंधित शिकायतें यहां दर्ज कराएं.
Tags: Almora News, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 15:33 IST