नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 15% तक की कटौती और 40% आंतरिक मूल्यांकन वेटेज की शुरुआत की सूचनओं को खारिज कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा था कि इंदौर में समिट में यह घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य गहन अध्ययन को प्राथमिकता देना और रटने की आदत को कम करना था। इसके तहत बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 15 फीसदी की कटौती की है।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनी परीक्षा प्रणाली एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में इस तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और ना ही इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है। अत: बोर्ड द्वारा उपर्युक्त सूचना का खंडन किया जाता है।