देहरादून: उत्तराखंड से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां स्कूलों में यौन शोषण, रैगिंग और मनमानी फीस वसूलने जैसी समस्याओं ने सिर उठाया है. इनसे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग कई तरह के प्रयास कर रहा है जिनमें अभिभावकों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स में जागरूकता लाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है. इसके अलावा समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है.
कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा अगर आप किसी की शिकायत करना चाहते हैं तो स्कूलों में शिकायत पेटियां लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें छात्र- छात्राएं अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे. बाल संरक्षण आयोग इस तरह बालपन को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि आयोग बच्चों के शिक्षा और सुरक्षा के अधिकारों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर है. आयोग द्वारा समय- समय पर बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं.
आयोजित होगी वर्कशॉप
उन्होंने आगे बताया कि दिसम्बर के महीने में सर्दियों की छुट्टियों से पहले राज्य के सभी स्कूलों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें आयोग की टीम विद्यालय में जाकर प्रिंसिपल और संस्थापकों के साथ-साथ अभिभावकों के साथ वर्कशॉप कर रही है. जहां अभिभावकों को सक्रिय होने और बच्चों पर ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है वहीं विद्यालयों में जरूरी मानकों की जानकारी दी जा रही है.
डॉ. गीता ने बातचीत जारी रखते हुए कहा कि, शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक स्कूल में पॉक्सो एक्ट कमेटी का गठन किया जाए, हर स्कूल में शिकायत पेटी हो और शिकायत मिलने पर विद्यालय स्वयं उस ओर त्वरित ठोस कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण भी करते हैं और कमी पाई जाने पर शिक्षा विभाग के सहयोग से उन पर कार्रवाई भी की जाती है. अब तक हम देहरादून, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कार्यशालाएं कर चुके हैं.
शिकायत पेटी के अलावा कॉल से कर सकते हैं कंप्लेन
डॉ. गीता खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि आयोग ने स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक स्कूल में शिकायत पेटी जरूर लगाएं और उसे समय-समय पर देखते भी रहें. कोई भी छात्र- छात्रा अपनी शिकायत चिट्ठी के जरिये प्रिंसिपल तक पहुंचायें. इसके अलावा कोई भी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नम्बर 092581 27046 या 0135 277 5909 पर शिकायत कर सकता है. आयोग अध्यक्ष ने बताया कि कल ही उन्होंने 3 मामले फोन पर शिकायत मिलने पर सुलझाए हैं.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 08:21 IST