अल्मोड़ा. स्कूल में बच्चों की पैरेंट्स टीचर मीटिंग हर महीने या फिर एग्जाम के रिजल्ट के समय कराई जाती है. इस मीटिंग में टीचर माता-पिता को उनके बच्चों के बारे में पढ़ाई-खेलकूद व अन्य जानकारी देते हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के शारदा पब्लिक स्कूल ने पैरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर पर्यावरण संबंधी एक पहल शुरू की है. स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में बच्चों के साथ आने वाले सभी अभिभावकों को एक पौधा दिया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण और लोगों को पेड़ लगाने की दिशा में जागरूक कर रहा है. इसकी थीम ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ रखी गई है.
शारदा पब्लिक स्कूल के टीचर सुमित जोशी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि शारदा पब्लिक स्कूल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इस बार पैरेंट्स टीचर मीटिंग में हर एक अभिभावक को पौधा दिया गया. स्कूल द्वारा वही पौधे दिए जा रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक हैं, जैसे- बांज, हाजिरी, देवदार आदि. पैरेंट्स टीचर मीटिंग में बच्चों की उपलब्धियों और उनकी खामियों पर काम करने के लिए माता-पिता का सहयोग और इसके साथ पर्यावरण को कैसे बचाएं, स्कूल द्वारा इसपर भी काम किया जा रहा है. अभिभावक स्कूल की इस पहल को काफी पसंद कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर कर रहे हैं.
शारदा पब्लिक स्कूल की अच्छी पहल
अभिभावक अंजलि साह ने लोकल 18 से कहा कि इस बार पैरेंट्स टीचर मीटिंग में आकर काफी अच्छा लगा. स्कूल द्वारा काफी अच्छा इनीशिएटिव लिया गया है. बच्चों को तो हम देखते ही हैं कि हमारा बच्चा कैसा परफॉर्म कर रहा है. स्कूल प्रशासन पर्यावरण के बारे में सोच रहा है, तो यह भी काफी अच्छी सोच है. इसके लिए हर माता-पिता को भी सोचने की जरूरत है कि कैसे हमारा पर्यावरण संरक्षित हो सकता है. अभिभावक पूजा बिष्ट ने कहा कि स्कूल द्वारा काफी अच्छी पहल की गई है. पर्यावरण को बचाने के लिए सभी अभिभावकों को एक-एक पौधा दिया गया है. यह बहुत ही अच्छा संदेश सभी के बीच जाएगा कि पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी साफ हवा में सांस ले सके.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 14:27 IST