स्कूल के लिए निकली बच्ची आधे रास्ते से अपहरण, वापस लौटी तो मां का फट गया कलेजा


चंपावत: प्रदेश भर में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम वादे किए जाते हैं. लेकिन, धरातल में कुछ और ही स्थिति बयां होती है. उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाने क्षेत्र में पास बीते बुधवार को अज्ञात लोगों के द्वारा नाबालिग छात्रा, जो घर से निकली थी उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने की कोशिश की और उसके साथ छेड़खानी भी की. इसको लेकर पीड़िता के परिवार वालों ने तहरीर दी है. अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पहाड़ों की शांत वादियों में इस तरीके की घटना आज हर किसी को परेशान करने वाली है. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली, पर रास्ते के बीच में ही कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया. नाबालिक बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की. शक तो तब हुआ जब स्कूल में छात्र नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने नाबालिग बच्ची के परिवार वालों से संपर्क किया. इसके बाद सब लोग स्तब्ध रह गए.

गंभीर हालत में घर लौटी बच्ची
वहीं जब नाबालिग लड़की अपने घर पहुंची, तो परिवार वालों के होश उड़ गए. बच्ची गंभीर हालत में घर पहुंची थी. आनन-फानन में परिवार वालों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्ची के परिजनों ने तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द से इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज भी देख रही हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि छात्रा को जो भी नशीला पदार्थ सुंघाया गया है, उसका सैंपल भी भेजा गया है. सैंपल आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कौन सा नशा उसे सुंघाया गया.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:28 IST

By