स्कूल में कक्षाएं कभी-कभी स्टूडेंट्स के लिए बोरिंग हो जाती हैं. लेकिन कई टीचर हैं जो अपनी कक्षाओं को मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए बहुत सी अलग तरह की चीजें भी करते हैं. जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली के एक स्कूल में अंग्रेजी की टीचर (English Teacher) मनु गुलाटी ने अपनी स्टूडेंट के साथ डांस करके बाकी बच्चों के लिए क्लास को एंटरटेनिंग बना दिया. उन्होंने ट्वीट में बताया कि यह वीडियो समर कैंप के आखिरी दिन का है.
यह भी पढ़ें
अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किए गए इस वीडियो में टीचर को अपनी स्टूडेंट्स के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में कुछ छात्राएं अपनी टीचर के साथ ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. टीचर और छात्राओं की यह जुगलबंदी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है.
देखें Video:
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के।☺️
Our imperfect dance moves on the last day of summer camp…leading to some perfect moments of joy and togetherness.💕#SchoolLife#TeacherStudentpic.twitter.com/K50Zi1Qajf
— Manu Gulati (@ManuGulati11) June 16, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स टीचर और स्टूडेंट्स की बॉन्डिंग को बेहद पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर प्यार जता रहे हैं. ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों तारीफ भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं.
“लोगों को हिंदू-मुसलमान की फिक्र, देश के बारे में नहीं सोचते”: NDTV से बोले महमूद असद मदनी