स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैया का हमला, 4 साल के मासूम की मौत


उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में एक दुखद घटना घटी, जब स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. ततैयों के डंक से चार साल के रिहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन रिया गंभीर रूप से घायल हो गई. मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिया की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दमकल और वन विभाग की टीम ने पेड़ पर बने ततैयों के छत्ते को नष्ट कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मांडिया गांव में रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया (12) गांव के पास ही एक प्राथमिक विद्यालय में पड़ती है. राजकुमार अपने बेटे रिहान को स्कूल में अपनी बेटी के पास छोड़कर खुद कहीं चले गए थे. स्कूल से छुट्टी के बाद भाई-बहन घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. दोनों मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. किसी तरह उन्हें बचाया गया. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों में रिहान को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल रिया का इलाज चल रहा है.

दमकल और वन विभाग ने नष्ट किया ततैया का छत्ता
बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैया का छत्ता था और किसी ने उस छत्ते को छेड़ दिया था. जिसके बाद ततैयों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राजन लाल ने इस बारे में कहा कि बच्चों के पिता उन्हें स्कूल छोड़कर चले गए थे और स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. स्कूल और गांव में शोक की लहर है. घटना के बाद ततैया के हमले से गांव में डर का माहौल बना हुआ था. फायर टीम और फॉरेस्ट टीम द्वारा पेड़ पर बने ततैया के छते को नष्ट कर दिया गया.

गौरतलब है कि बीते महीने इसी तरह की दो घटनाएं टिहरी और नैनीताल जनपद में सामने आई थीं, जहां ततैया के हमले में दो व्यक्तियों की जान चली गई थी.

Tags: Local18, Uttarakhand news, Uttarkashi News

By