स्वीकृत सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों की डगर हुई मुश्किल

शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय शाहाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में रोड स्वीकृत किए गए। इसमें से एक रोड शाहाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निवाड़ी से भगवंतपुरा नागोरी के लिए स्वीकृत किया गया। जिसका कार्य प्रारंभ ठेकेदार को 11 मार्च 2024 से करना था तथा कार्य पूर्ण करने की तारीख 10 अक्टूबर 2024 तक रोड को बनाकर कार्य संपन्न करना था परंतु लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री जनजाति महाअभियान के रोड का कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया जबकि कार्य समापन की तारीख नजदीक आ चुकी है और लोगों को मजबूरी में कीचड़ और पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। नागौरी निवासी प्रेम भील, बाबूलाल, मोहन, रमेश, टोल सिंह, धनु भील आदि ने बताया के बरसात के समय में रास्ते में इतना पानी हो जाता है। जिस पर निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक समस्या बच्चों को आती है।  बरसात में बच्चे पानी में होकर गुजरते हैं और स्कूल जाते हैं। साथ ही मोटरसाइकिल चालक वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। 

सबसे अधिक परेशानी महिला और बच्चों को
नागौरी भगवंतपुर ग्राम के लोगों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी रोड नहीं बनने से महिला और बच्चों को हो रही है। जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो दो से ढाई फीट पानी में होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे गिर जाते हैं और उनकी स्कूल ड्रेस किताबें आदि गीली हो जाती है। महिलाओं को भी अपनी खेती-बाड़ी एवं रोजमर्रा के कामों के लिए पानी में होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें विषैला जीव जंतुओं का डर हमेशा लगा रहता है। रात्रि के समय यदि कोई आवश्यक कार्य हो तो पानी में होकर ही गुजरना पड़ता है। स्वीकृत होने के बाद भी ठेकेदार की लापरवाही से कार्य प्रारंभ नहीं किया गया इसका खामियाजा गांव के लोग भुगत  रहे हैं। 

ठेकेदार को करवाया कई बार अवगत
ग्रामीण धुनु भील, बाबूलाल ने बताया कि कई बार उक्त कार्य को लेकर ठेकेदार से  संपर्क किया गया परंतु उसके द्वारा फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा जबकि बोर्ड लगा हुआ है। जिस पर लिखा है निवाड़ी भगवंतपुर नागौरी रोड स्वीकृत राशि लगभग 24 लाख, कार्य प्रारंभ करने की तारीख 11 मार्च 2024 कार्यपूर्ण करने की तारीख 10 अक्टूबर 2024 ग्रामीण विकास भारत सरकार की वित्तीय सहायता से स्वीकृत रोड को बनाने में ठेकेदार एवं विभाग द्वारा लापरवाही की जा रही है उक्त कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग शाहाबाद की देखरेख में संपन्न होना है। कितने महीने  गुजर जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जिससे नागोरी गांव के लोगों में रोष  बना हुआ है तथा जिला कलक्टर से मांग की है कि उक्त कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए जिससे लोगों को कीचड़ और पानी आदि में होकर गुजरने से राहत मिल सके। 

इनका कहना है 
बरसों से हम निवाड़ी से नागौरी रोड की मांग करते आ रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा वह मांग पूरी की गई परंतु लापरवाही के चलते कार्य प्रारंभ नहीं किया गया और बरसात के समय में हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
– रमेश भील, निवासी, नागोरी। 

कई बार ठेकेदार को उक्त कार्य चालू करने के कहा गया परंतु कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। जिस गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम जिला कलक्टर से मांग करते हैं उक्त कार्य को प्रारंभ किया जाए जिससे लोगों को कीचड़ में होकर ना गुजरना पड़े। 
– धनु भील,  निवासी नागोरी।

मेरे द्वारा कई बार ठेकेदार को निवाड़ी से नागोरी रोड का कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया परंतु उसके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।  मैं खुद ग्राम नागोरी की निवासी हूं। पंचायत निवाड़ी पहुंचने में बरसात के समय में सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
– कमली बाई, सरपंच, ग्राम पंचायत निवाड़ी पंचायत समिति शाहाबाद। 

निवाड़ी से नागौरी रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा उक्त रोड काम को लेकर संवेदक ठेकेदार नोटिस भी दे रखा है। शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं  की जाएगी। 
– हरिप्रसाद मीणा, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शाहाबाद।

By admin