हरिद्वार में 27 जुलाई से इतने दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, डीएम ने दिए आदेश


पुलकित शुक्ला. हरिद्वार. गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों की उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिले में पहली से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को 27 जुलाई से एक सप्ताह के लिए बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं. कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू हुई है और कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिलेभर में यातायात योजना को लागू किया गया है. हरिद्वार के जिलाधिकरी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले में पहली से 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तो की भारी भीड़ पंहुच रही है. आने वाले दिनों में कांवड़ियों की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है जिसके मददेनजर यातायात योजना को लागू होने से छ़ात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

हरिद्वार में इस समय कावड़ मेला चल रहा है और कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. 27 जुलाई से डाक कांवड शुरू हो जाएगी. कांवड़ियों की भीड़ में और भी ज्यादा इजाफा हो जाएगा, इसलिए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.

डीएम ने कहा, ‘पुलिस से रिपोर्ट ली गई है. रिपोर्ट के आधार पर यह संकेत मिले हैं कि कांवड़ यात्रा में विगत वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं आने की संभावना है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला लिया है.’

Tags: Haridwar news, Uttarakhand news

By